
MP News: लोकसभा चुनाव को लेकर आईएएस के अधिकारियों के बाद शुक्रवार को राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में आईपीएस के ट्रांसफर आदेश जारी किए है। इसमें 47 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए है। जिनमें दमोह में श्रुतकीर्ति सोमवंशी बतौर 52वें एसपी के रूप में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता आज (शनिवार) से लग सकती है। उसके पहले प्रदेश के अन्य जिलों की तरह दमोह में भी प्रशासनिक फेरबदल सरकार के द्वारा किया गया। 11 महीने के अंदर दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल का स्थानांतरण हो गया और शुक्रवार को जारी हुई सूची में 7 महीने के अंदर एसपी सुनील तिवारी का भी स्थानांतरण भोपाल हो गया, दोनों अधिकारी लूप लाइन में चले गए हैं। अब दमोह में पहली बार कलेक्टर बनकर सुधीर कुमार कोचर आए हैं और दमोह के 52वें एसपी के रूप में श्रुतकीर्ति सोमवंशी आ रहे हैं, जो 2018 बैच के आईपीएस हैं और पहली बाहर किसी जिले में एसपी बनकर पहुंच रहे हैं। कलेक्टर, एसपी दोनों ही पहली बार फील्ड पर पदस्थ हुए हैं, इसलिए एक अच्छा प्रशासन भी दमोह के लोगों को देखने मिलेगा।
अगस्त में दमोह एसपी बने थे सुनील तिवारी
शुक्रवार को जारी हुई स्थानांतरण सूची में दमोह एसपी सुनील तिवारी का स्थानांतरण सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल कर दिया गया है। अगस्त महीने में वह दमोह में पदस्थ हुए थे। उनकी जगह पर आईपीएस 2018 बैच के श्रुतकीर्ति सोमवंशी को दमोह का नया एसपी बनाया गया है। वे उपायुक्त नगरीय पुलिस भोपाल में पदस्थ थे।
यूपी के रायबरेली के रहने वालें हैं एसपी
मूलतः यूपी के रायबरेली के रहने वाले 34 वर्षीय सोमवंशी के पिता डॉक्टर तहसीलदार सिंह यूपी में डीआईजी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके बड़े भाई स्वरोचित सोमवंशी 2012 बैच के आईएएस हैं और वर्तमान में सीधी कलेक्टर के रूप में पदस्थ हैं। इस तरह से सोमवंशी को बचपन से पुलिसिंग सीखने को मिली। सोमवंशी ने स्कूली शिक्षा रायबरेली से पूरी की और सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी में लग गए। इससे पहले उन्होंने लखनऊ से बीटेक किया, फिर सिविल सर्विस की तैयारी करने दिल्ली चले गए। 2018 में दूसरे प्रयास में आईपीएस का एग्जाम क्वालीफाई किया था। इससे पहले वे जबलपुर के सिहोरा में एसडीओपी रह चुके हैं। एसपी के रूप में यह उनका पहला जिला है। 17 जनवरी 2022 को उनका स्थानांतरण भोपाल हो गया था। वहां से अब उन्हें दमोह एसपी के रूप में पदस्थ किया गया है। उन्होंने बताया कि एसपी के रूप पहली पोस्टिंग है, इससे पहले वे प्रोबेशन के तौर पर जबलपुर में टीआई, एसडीओपी और सीएसपी रह चुके हैं।