
घर के आंगन में एक बुजुर्ग दंपती की लाश मिली है। सूचना मिलने के 18 घंटे बाद शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।
शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमा झिरिया में एक मकान के आंगन में बुजुर्ग दंपती की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। बीते सोमवार रात लगभग 10 बजे स्थानीय थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। लेकिन पंचनामा कार्रवाई कर शव को वहां से उठाने में पुलिस को करीब 18 घंटे का समय लग गया, जिसके बाद मंगलवार को शाम चार बजे के करीब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
शव से बदबू आने से ऐसा लग रहा कि घटना को कुछ दिन बीत चुके हैं। मृतकों की पहचान राममिलन पाव पिता गोंविंदा पाव उम्र 70 वर्ष व फूल बाई पाव पति राममिलन पाव उम्र 65 वर्ष के रूप में की गई है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह ह्त्या है या फिर स्वभाविक मौत। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दंपती घर में अकेले रहते थे। उनका बेटा घर से करीब एक किलोमीटर दूर खेत वाले मकान में रहता था। गत रात्रि मृतक का कोई रिश्तेदार घर पहुंचा, तब इस घटना की जानकारी सामने आई और फिर पुलिस को सूचना दी गई।
इस घटना से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि क्या घटना स्थल से महज एक किलोमीटर दूर रहने वाले मृत दंपती का पुत्र घर नहीं आया। वहीं, शव कुछ दिन पुराना होने की वजह से बदबू भी आने लगी थी। लेकिन पड़ोस में रहने वाले किसी व्यक्ति को इसका आभाष नहीं हुआ। कई दिनों तक मृत दंपती घर से बाहर नहीं निकले। इस पर किसी पड़ोसी की नजर नहीं पड़ी। बहरहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मामले की जानकारी लगते ही शहडोल जोन के एडीजीपी, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस के मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।