
कैलाश विजयवर्गीय बोले, हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज वाले नेता बीजेपी में ज्वाइन करना चाह रहे थे, हमने दरवाजे बंद कर दिए। सज्जन सिंह वर्मा को लेकर बोले, वह बीजेपी के लायक नहीं हैं।
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ की बीजेपी में जॉइनिंग को लेकर एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा में सम्मलित होने के लिए हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर वाले लोग बहुत आ रहे थे। लेकिन हमने उनके लिए दरवाजे बंद रखे। विजयवर्गीय ने सज्जन सिंह वर्मा के पीएम मोदी के कांग्रेस साफ करने के बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जिन नेता का आप नाम ले रहे हैं, वह जय श्री राम कहकर भाजपा में ज्वाइन करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन हमने ऐसे नेता को भाजपा में ज्वाइन करना उचित नहीं समझा, वह भाजपा के लायक नहीं थे।