
Katni News: जिले के धनवाही चेक पोस्ट से पुलिस ने एक शख्स के पास से 9 लाख 50 हजार रुपए बरामद किये हैं। पकड़े गए शख्स से जब पुलिस ने सवाल किया तो वो किसी भी तरह का उचित जवाब नहीं दे पाया।
कटनी पुलिस ने एक बार फिर एसएसटी नाके पर साढ़े 9 लाख रुपए नगद जब्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में धनवाही चेक पोस्ट में उमरियापान पुलिस और तहसीलदार ने संयुक्त रूप से जांच कार्रवाई करते हुए सिहोरा के एक शख्स को 9 लाख 50 हजार रुपयों को काले बैग के साथ पकड़ा है, जिस पर पूछताछ करने पर युवक के द्वारा कोई उचित जवाब न देने पर उसे जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए उमरियापान थाने लाया गया है।
आगे भी होगी इस तरह की कार्रवाई
पूरे मामले पर कटनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि जबलपुर जिले से 42 वर्षीय अरविंद सिंह परिहार काले बैग में साढ़े 9 लाख की रकम लेकर सिहोरा की ओर से आते वक्त धनवाही चेक पोस्ट में SST टीम ने पकड़ा है, जिसे ट्रेजरी में जमा करवाया जा रहा है। बता दें कि कटनी पुलिस ने जांच दौरान अब तक अलग-अलग थाना क्षेत्र में 6 किलो चांदी, 2 लाख 60 नगद, 1 लाख 15 हजार नगद सहित आज साढ़े 9 लाख नगद जब्त किए जा चुके। वहीं अधिकारियों के मुताबिक आगामी चुनाव तक इस तरह की अन्य कार्रवाई और देखने को मिलेगी।