
मामा के घर आए एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। युवक ने ऐसा क्यों किया, इसका पता लगाया जा रहा है।
उमरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम घुंसु में मामा के घर आए युवक ने पेड़ पर फंदा लगाया और उस पर झूल गया। न तो मामा को कारण पता चल सका और न ही नाना को। अब पुलिस पता लगा रही है कि युवक ने ऐसा क्यों किया।
दिलीप पिता दलपत सिंह, उम्र करींब 32 वर्ष, निवासी रोहनिया, पिछले कुछ दिन से अपने नाना जगदीप सिंह के घर आया था। उसने शुक्रवार रात को पेड़ पर फंदा लगाया और उस पर झूल गया। पुलिस ने मर्ग कायम किया। शव का पोस्टमॉर्टम कराया और शव को परिजनों को सौंप दी है। अब युवक ने आतमघाती कदम क्यों उठाया फिलहाल साफ नही हो सका है। वही अब हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में मर्ग कायमी की है और हादसे की तफ्तीश में जुट गई है।