
Anuppur News: अनूपपुर से लगे हुए ग्राम बेला के जंगल में एक व्यक्ति की भैंस खो गई थी। वह उसे तलाश रहा था। जब वह आगे बढ़ा तो वहां दुर्गंध आई। सामने जो दिखा, उससे वह घबरा गया। वहां एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
अनूपपुर ks कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया के बेलापार के जंगल में एक व्यक्ति की लाश मिली है। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
दरअसल, शुक्रवार देर शाम ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम बेला में रहने वाले शिवनारायण राठौर की भैंस गुम हो गई थी। वह उसे तलाशते हुए शुक्रवार शाम बेलापार गांव के नीचे तिपान नदी तक पहुंच गया। वहां उसे दुर्गंध आई तो उसने वहां अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ पर फंदे पर झूलता देखा। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम पहुंची और उसने खोजबीन शुरू कर दी। वरिष्ठ अधिकारी ने भी घटनास्थल का मौका-मुआयना किया।
पुलिस को घटनास्थल के पास एक टोपी, दो जूते, दो मोजे, तीन पानी के पाउच और अंग्रजी शराब की बोतल मिली है। साथ ही विपरीत दिशा में एक कत्थई रंग का बेल्ट रखा मिला है। पुलिस को पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है। शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। ताकि यह समझ आ सके कि यह व्यक्ति शराब पीने जंगल आया और फिर उसने फांसी क्यों लगा ली। हर पहलू की जांच की जा रही है।