
Railway News: बीना-कटनी रेलखंड पर तीसरी रेल का काम जोरों पर चल रहा है। इसी तारतम्य में सुमरेरी स्टेशन से ईशरवारा स्टेशन के बीच का काम पूरा हो गया है। सुमरेरी-ईशरवारा सेक्शन के 15 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेन से 110 किमी प्रति घंटे का स्पीड ट्रायल लिया गया।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीना से कटनी तक कुल 278 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर तीसरी रेलवे लाइन का काम चल रहा है। इसमें से अब तक करीब 219 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है और इस पर ट्रायल के बाद ट्रेनों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया है। काम पूरा होने के बाद इसका सबसे ज्यादा फायदा यात्री ट्रेनों को मिलेगा। मालगाड़ियों की वजह से यात्रियों ट्रेनों को घंटों छोटे रेलवे स्टेशनों पर खड़ा कर दिया जाता है।
शेष रहे 59 किलोमीटर में चल रहा है काम
जानकारी के मुताबिक बीना से कटनी तक तीसरी रेलवे लाइन का काम 2630 करोड़ रुपए से तैयार हो रहा है। बीना से कटनी के बीच की कुल लंबाई 278 किलोमीटर है। अब तक करीब 219 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। शेष रहे 59 किलोमीटर में तीसरी लाइन का काम चल रहा है।