
Singrauli News: सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने कहा कि खुटार चौकी में पदस्थ एसआई का वीडियो सामने आया है। वीडियो और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। जिले के खुटार चौकी में पदस्थ एसआई रामजी पांडेय ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर महिलाओं और 8 साल के बच्चे के सामने युवक पर पिस्तौल तान दी और अपनी वर्दी का रौब दिखाया। वीडियो में एसआई ने महिलाओं और बच्चों के सामने कह रहे हैं कि मेरा नाम रामजी पांडेय है, जमीन में गाड़ दूंगा। वीडियो में एक मासूम बच्चा भी दिख रहा है जो रोते हुए कह रहा है कि मेरे पापा को छोड़ दो, मत मरो- मतकरो। लेकिन, पिस्टल दिखाने वाले एसआई अपना आपा खोते हुए धमकी देते नजर आ रहें है।
दरअसल, जिले के खुटार चौकी क्षेत्र के प्रभात गोस्वामी ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि वह अपने घर के पास किराने की दुकान चलाता है। बीते दिन खुटार चौकी के प्रभारी एसआई रामजी पांडेय मेरे घर आए और गालियां देते हुए कहा कि तुम गांजा बेचते हो, परिवार और बच्चों के सामने पिस्टल से डराया, धमकाया और मारपीट भी की। वह मुझे गाड़ी में बैठाकर थाने में ले गए और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। रुपये देने से मना करने पर उन्होंने पीटा, बाद में 35 हजार रुपये देने के बाद मुझे छोड़ा गया।
मामले को लेकर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने कहा कि खुटार चौकी में पदस्थ एसआई का वीडियो सामने आया है। वीडियो और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।