
शाहपुरा थाना क्षेत्र में वाहनों की टकर के बाद मंत्री पुत्र और उसके दोस्तों ने एक कैफे संचालक महिला एवं उसके पति के साथ मारपीट की। वहीं, मंत्री पुत्र की तरफ से भी आरोप है कि स्थानीय लोगों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस पर भी मारपीट का आरोप है।
शनिवार देररात शाहपुरा थाना क्षेत्र के त्रिलंगा में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के सामने प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे और दोस्तों का एक रेस्टारेंट संचालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मंत्री के बेटे और समर्थकों ने रेस्टोरेंट के संचालक और एक महिला के साथ मारपीट की है। इधर रेस्टोरेंट संचालक और महिला भी मामला दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे हैं। दोनों पक्ष एक दूसरे पर पहले मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं, हालांकि देर रात तक मंत्री के बेटे के तरफ से ही मामला दर्ज किए जाने की तैयारी चल रही है।
घायल मंत्री के बेटे व अन्य लोगों का मेडिकल कराया गया है। सिर पर चोट लगी है, खून भी निकला है।जानकारी के अनुसार त्रिलंका में मंत्री के बेटे की कार से युवकों का वाहन टकरा गया था, जिसके बाद उनकी कहासुनी हो गई। लड़के बचने के लिए एक रेस्टारेंट में घुस गए। उनको पीटने के लिए उनके पीछे मंत्री पुत्र व उसके दोस्त भी घुस गए। उनको रेस्टारेंट संचालक महिला और उसके पति ने रोका। आरोप है कि मंत्री पुत्र और उसके दोस्तों ने उनके साथ मारपीट कर दी। विवाद बढ़ने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और मंत्री पुत्र और उसके दोस्तों की पिटाई कर पुलिस बुला ली। पुलिस के आने पर भी मंत्री पुत्र धौंस दिखाने लगे तो उनको थाने ले गए, जिसके बाद पता चला कि वह स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का बेटा है।
इसकी जानकारी मिलने के बाद मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और उनके समर्थक भी शाहपुरा थाने पहुंचे गए। इधर मंत्री के बेटे के साथ हुई मारपीट की सूचना जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सहित आधा दर्जन पुलिस के अधिकारी शाहपुरा थाने पहुंच गए। बताया जा रहा कि मारपीट व बीच बचाव में एक मीडियाकर्मी को भी चोट लगी है I देर रात तक मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल भी थाने में मौजूद रहे। मंत्री का आरोप है की भीड़ जिन युवकों को पीट रही थी, उन्हें पुलिस ने भी मारा है I कहा जा रहा है कि मंत्री मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियो पर कार्रवाई कराना चाहते हैंI