
सागर जिले में पुलिस ने अफीम के पौधे जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक, अफीम का पौधा गेहूं और प्याज की फसल के बीच लगाया गया था।
सागर में जैसीनगर थाना पुलिस ने अफीम के हरे पौधे कुल वजनी 53 किलो 700 ग्राम कीमती लगभग एक लाख दस हजार जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। आरोपी द्वारा गेहूं-प्याज के खेतों में फसल के बीच अफीम के पौधे लगाए गए थे।
पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि अवैध मादक पदार्थ की बिक्री परिवहन एवं पैदावार को सख्ती से रोका जाए। आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक के आदेसानुसार, थाना क्षेत्र में समस्त प्रयास करते हुए मुखबिर तंत्र को अधिक सक्रिय किया। क्षेत्र की सूचनाएं एकत्रित की गई, जिसमें ग्राम मनक्याई थाना जैसीनगर के चरणलाल काछी के खेतों में अफीम के पौधे लगे होने की सूचना थाना प्रभारी जैसीनगर शिवमंगल सिंह को 29 मार्च की रात में विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त हुई थी।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा तत्काल उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया, जिस पर एसडीओपी देवरी शशिकांत सरयाम थाना प्रभारी जैसीनगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया। सूचना मिलने वाली जगह पर टीम को भेजा गया। टीम द्वारा पाया गया कि ग्राम मनक्याई के चरणलाल काछी के खेत में जिसमें गेहूं-प्याज लगा हुआ है। आजू-बाजू के दोनों खेतों में कुल 740 अफीम के हरे पौधे लगे हुए हैं, जिनको तस्दीक होने पर मजदूरों द्वारा निकलवाकर तौल व गिनती करवाई गई, जिसमें 740 पौधों का कुल वजन 53 किलो 700 ग्राम कीमती लगभग रुपये 1,10,000 जब्त किया। जैसीनगर में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक-81/24, धारा- 8/18 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी राहतगढ़ संदीप तोमर, थाना प्रभारी जैसीनगर शिवमंगल सिंह राठौड़, उप निरीक्षक देव सिंह मरावी, उपनिरीक्षक उमेश यादव, प्रधान आरक्षक अखिलेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक कृष्णकांत, आरक्षक काजी सईउद्दीन, आरक्षक प्रिंस जोशी, आरक्षक लखन यादव, आरक्षक राम सिंह, आरक्षक शशांक, आरक्षक विनोद, आरक्षक जितेंद्र रजक और महिला आरक्षक तपस्या रजक का सराहनीय योगदान रहा।