
माह ए रमजान में उमराह पर सऊदी पहुंचे लोगों के परिजन अपनों की फिक्र कर रहे हैं। वे सभी मुसाफिरों के लिए खैरियत की दुआएं कर रहे हैं। मौसम खराब होने से लोगों की चिंता बढ़ गई है।
बेमौसम की बारिश, आंधी और हवाओं ने सऊदी अरब का वातावरण बिगाड़ दिया है। गुरुवार से सोमवार तक के लिए जारी किए गए सरकारी अलर्ट ने दुनियाभर के उन लोगों को परेशान कर दिया है जो हाल ही में सफर ए उमराह के लिए सऊदी अरब पहुंचे हैं। इधर, अपनों की फिक्र में राजधानीवासी खैर की दुआओं में जुट हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। तेज हवाएं, ओलों के साथ बारिश से यहां बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इसके चलते सऊदी सरकार के डिफेंस निदेशालय ने अलर्ट जारी किया है। कहा गया है कि सोमवार तक यहां मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने वाला है। रियाद में भी पांच दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इस दौरान यहां मूसलाधार बारिश हो सकती है। निदेशालय ने जनता से सुरक्षित स्थान पर रहने और बाढ़ ग्रस्त इलाकों से दूर रहने के लिए कहा है।
ऑल इस वेल
भोपाल से सफर ए उमराह पर पहुंचे सीनियर जर्नलिस्ट डॉ मेहताब आलम ने बताया कि यहां मौसम खराब हुआ है। लेकिन, फिलहाल मुश्किल हालात नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लोग सुरक्षित स्थान पर रहकर अपनी इबादत कर रहे हैं। माह ए रमजान में खास दुआओं के साथ इस खराब समय के टल जाने की पुकार अल्लाह से लगाई जा रही है।
भोपाल में भी बेचैनी
माह ए रमजान में उमराह पर सऊदी पहुंचे लोगों के परिजन अपनों की फिक्र कर रहे हैं। वे सभी मुसाफिरों के लिए खैरियत की दुआएं कर रहे हैं। शिक्षक इरफान पठान ने कहा कि मक्का मदीना की जियारत के लिए पहुंचे मुसाफिर अल्लाह के मेहमान हैं। अल्लाह उनकी इबादतों को भी कुबूल करेंगे और उनकी हिफाजत भी करेंगे।