
शॉर्ट पीएम की रिपोर्ट में भाई-बहन के पेट में जहर भी मिला है। एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि भाई बहन की मौत के मामले की जांच की जा रही है। अभी साफ तौर नहीं बता सकते कि उन्होंने आत्महत्या की है या फिर उनकी हत्या की गई है।
उज्जैन जिले में शुक्रवार देर शाम जीवाजीगंज थाना पुलिस ने सैफी मोहल्ला से भाई बहन के शव बरामद किए। शुरुआती जांच में सामने आया कि दोनों ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या की है। उस दौरन भी पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया था। लेकिन, अब मामला और उलझ गया है। दोनों के पेट में जहर मिला है, ऐसे में अब हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।
दरअसल, जीवाजीगंज थाना पुलिस को सैफी मोहल्ला से ताहिर और उसकी बहन जेहरा का शव शुक्रवार शाम को मिला था। पुलिस इस मामले को पहले आत्महत्या मान रही थी। क्योंकि, जेहरा और ताहिर दोनों के हाथ की नस कटी हुई थी। घटनास्थल से पुलिस ने सात लाइन का सुसाइड नोट भी बरामद किया था।
पोस्टमार्टम के बाद आई शॉर्ट पीएम की रिपोर्ट में ताहिर और जेहरा के पेट में जहर भी मिला है। एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि भाई बहन की मौत के मामले की जांच की जा रही है। अभी साफ तौर नहीं बता सकते कि उन्होंने आत्महत्या की है या फिर उनकी हत्या की गई है।