
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में तीन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। दो युवकों ने छत से गिरकर दम तोड़ दिया तो एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
छिंदवाड़ा के तामिया, धरमटेकड़ी और मोहखेड़ में हुए तीन अलग-अलग हादसों में तीन की मौत हो गई। गिरने की वजह से दो घायलों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, तो वहीं मोहखेड़ की एक महिला की जहर के सेवन के चलते मौत हो गई।
जानकारी में पुलिस ने बताया कि तामिया के देलाखारी के ग्राम बेलखाड़ी निवासी शनिलाल पिता सुम्मीलाल मंगलवार के दिन घर के सामने धूप से बचाव के लिए मंडा बांध रहा था, तभी अचानक पैर फिसल जाने की वजह से शनिलाल नीचे गिर गया और घायल हो गया। उपचार के लिए शनिलाल को अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह धरमटेकड़ी चौकी के बसंत कॉलोनी में एक हादसा हो गया। यहां रहने वाले मंजू दुलीचंद यादव काम करते वक्त छत से गिरकर घायल हो गए थे, मंजू को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का तीसरा मामला मोहखेड़ के कुकड़ा किरार का है, यहां रहने वाली 41 वर्षीय ममता पति बालकराम चौहान ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।