
नगर परिषद के पास कुल 22 टैंकर थे, जिनमें से 21 टैंकर पानी की सप्लाई के लिए थे, वे गायब हो गए हैं। मामले में नगर परिषद की ओर से सीएमओ ने मंगलवार को कर्रापुर पुलिस चौकी में शिकायती आवेदन दिया है।
गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही सागर जिले के कई क्षेत्रों में पेयजल की समस्या गहराने लगी है। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने व्यवस्थाएं की जाने लगी हैं। इनमें से अधिकांश क्षेत्रों में जलसंकट से निपटने में पेयजल टैंकर सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं। लेकिन, सागर जिले की नवगठित कर्रापुर नगर परिषद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नगर परिषद के पास कुल 22 टैंकर थे, जिनमें से 21 टैंकर पानी की सप्लाई के लिए थे, वे गायब हो गए हैं। मामले में नगर परिषद की ओर से सीएमओ ने मंगलवार को कर्रापुर पुलिस चौकी में शिकायती आवेदन दिया है।
अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। नगर परिषद के सीएमओ से जब इस बाबत जानकारी लेनी चाही तो उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ।