
मध्यप्रदेश के सागर जिले में थाना प्रभारी बनकर एमबीबीएस छात्र के पिता से एक लाख रुपये की मांग की गई। वहीं, पुलिस जांच में पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था, वह पाकिस्तान का नंबर है।
सागर के शासकीय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे देवास के छात्र के पिता को ठग ने फोन कॉल किया और एक लाख रुपये की मांग की। उसने कहा कि मैं गोपालगंज थाना प्रभारी बोल रहा हूं। तुम्हारे बेटे को कुछ लड़कों के साथ दुष्कर्म केस में पकड़ा है। उस पर पुलिस कार्रवाई न हो और भविष्य खराब न हो तो आप तत्काल एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो।
ठग की बात सुन छात्र के पिता घबरा गए और उन्होंने तत्काल बेटे को फोन किया। लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद उन्होंने बीएमसी प्रबंधन से संपर्क किया और बेटे से बात की। बेटे से बात होने पर पिता ने राहत की सांस ली। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. उमेश पटेल ने बताया कि देवास निवासी देवांश पिता मुकुंद साकोरिकर सागर में रहकर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 2023 बैच में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। पिता मुकुंद साकोरिकर देवास में एक निजी फैक्ट्री में काम करते हैं।
गुरुवार को एमबीबीएस के छात्र देवांश के पिता मुकुंद को अज्ञात नंबर से कॉल आया। उन्होंने रिसीव किया तो ठग ने कहा कि मैं गोपालगंज थाना प्रभारी बोल रहा हूं। आपके बेटे को दुष्कर्म केस में कुछ लड़कों के उसके साथ काफी ज्यादा मारपीट हो गई है। वह घायल हुआ है और बात नहीं कर पा रहा है। लेकिन पिता मुकुंद ने बेटे से बात करने की बात कही तो ठग ने बात कराई। कॉल पर आवाज आई की पापा मुझे बचा लो, जिसके बाद ठग ने कहा कि बेटे पर पुलिस कार्रवाई न हो। मीडिया में खबर न दूं और उसका भविष्य खराब न हो तो इसके लिए एक लाख रुपये फोन-पे पर तत्काल ट्रांसफर कर दो। इसके बाद ठग ने फोन काट दिया। बता दें कि जिस नंबर से फोन आया था, पुलिस जांच में वह नंबर पाकिस्तान का निकला।