
ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी नोना अहिरवार पिता हल्ले अहिरवार माता हीरा अहिरवार निवासी टिकरी पिपरिया नवोदय चयन परीक्षा में सफलता हासिल की है जिसके लिए आज उनके माता-पिता और नोना ने आकर ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षकों का मुंह मीठा कर आशीर्वाद लिया सभी शिक्षको ने नोना के जीवन की इस उपलब्धि पर बधाई दी और जीवन में खूब तरक्की करने के लिए शुभकामनाएं दी गौरतलब है की नोना एक मध्यम वर्ग के परिवार से आता है जो एक होनहार विद्यार्थी है नोनालाल ने जानकारी देते हुए बताया मैंने अपनी पूरी लगन से मेहनत की और सभी शिक्षकों ने और स्कूल के संचालक अंशु दुबे सर ने मुझे अच्छा मार्गदर्शन किया और मेरे माता-पिता ने मुझे सभी सहायता उपलब्ध कराई अब मैं भविष्य में भी मेहनत करके जीवन मे कुछ कर दिखाऊंगा समस्त ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल बांदकपुर नोना के उज्जवल भविष्य की कामना करता है