
Sagar News: एक आरोपी ने पिछले सप्ताह एक युवक पर कटर से हमला कर दिया था। अब उक्त युवक को पकड़ने के लिए पुलिस जब पहुंची तो वो टॉवर पर चढ़ गया। हालांकि बाद में उसे नीचे उतारकर गिरफ्तार किया गया।
सागर शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस कटरबाजो पर शिकंजा कस रही है। पुरानी वारदातों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ का काम चल रहा है। पुलिस शुक्रवार को एक कटरबाज अजय पटेल को पकड़ने उसके घर पहुंची तो वह पुलिस को देखकर अपने घर के बगल में लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और बार बार कहने के बाद भी नीचे नहीं उतरा।
पिछले हफ्ते किया था युवक पर हमला
हालांकि पुलिस ने बमुश्किल उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा और गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी युवक ने पिछले सप्ताह आपसी विवाद में एक युवक पर कटर से हमला किया था।