
दमोह के कुंडलपुर में आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 400 मुनियों के लिए 400 चौका की व्यवस्थाएं की गई हैं।
दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में 16 अप्रैल को होने वाले आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 400 मुनियों के लिए 400 चौका की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आचार्य पद महोत्सव के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाटनी ने कुंडलपुर पहुंचकर बैठक आयोजित की जिसमें अनेक मुद्दों पर चर्चा की।
कार्यक्रम के संयोजक वीरेश सेठ ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। लगभग 400 संत इस समारोह में शामिल होने आएंगे। 400 चौकों की व्यवस्था की जा रही है। लाखों की संख्या में आने वाली जनता के लिए व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। अहमदाबाद की कंपनी आवास के लिए कमरा तैयार कर रही है। कुंडलपुर और दमोह में व्यवस्थाएं की जा रही हैं। एसी कमरे तैयार किए जा रहे हैं। पंडाल, भोजन शाला नजदीक बनाए जा रहे हैं। शामियाने लगाकर आवासीय क्षेत्र तैयार हो रहा है। वहां छाया, प्रसाधन, कैंटीन की व्यवस्था जुटाई जा रही है। गाड़ी पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। दमोह में यात्रियों को रोकने एवं वहीं तैयार होने की व्यवस्था की जा रही है। 45 समिति प्रभारी एवं सदस्यों को रुकने बेस कैंप में व्यवस्था की जा रही है।
कमेटी अध्यक्ष ने कहा सभी लोग वीरेश सेठ के संयोजन में कार्य कर रहे हैं। सभी तन-मन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं। श्रेष्ठी अशोक पाटनी ने कहा कि इतने कम समय में सारी व्यवस्था कर रहे हैं। सुंदर से सुंदर व्यवस्था हो, इसके लिए सभी से सहयोग ले रहे हैं। महामंत्री आरके जैन ने कहा कि आचार्य पद पदारोहण के लिए कुंडलपुर को चुना है। हम सभी मिलकर कार्यक्रम को अनूठा बना दें। बैठक में पाटनी के साथ, प्रभात मुंबई, एडिशनल कमिश्नर पवन जैन, प्रेमचंद प्रेमी आदि मंचासीन रहे।