
अनूपपुर जिले के जैतहरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ताराडन में सड़क निर्माण न होने पर ग्रामीण नाराज है। उन्होंने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी प्रशासन को दी है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार सड़क की समस्या बताई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत ताराडाड में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण न होने पर नाराजगी जताई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में सूचना दी है कि यदि सड़क निर्माण नहीं होता तो चुनावों का बहिष्कार करेंगे।
मामले के संबंध में शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक दो बैरहनी टोला में कई वर्षों से ग्रामीण निवास कर रहे हैं। यहां आज तक आवागमन के लिए सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका है। इसके कारण बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों को यहां उठानी पड़ती है। ग्राम पंचायत द्वारा भी कई बार सड़क निर्माण का प्रस्ताव जनपद अधिकारियों को दिया गया। इस पर भी कोई सुनवाई नहीं होने की वजह से सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। इसी वजह से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।