
सोमवती अमावस्या पर दमोह में भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। अलसुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की कतार लगी है।
दमोह जिले सहित बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वरनाथ महादेव के जागृत शिव लिंग के दर्शनों के लिए सोमवार को सोमवती अमावस्या पर हजारों भक्तों की भीड़ पहुंची। पट खुलते ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की कतार लग गई। तेरहवें ज्योतिर्लिंग के रूप में विख्यात भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन करने पूरे प्रदेश से श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।
सोमवती अमावस्या पर्व पर बांदकपुर में श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। जिले का पुलिस बल सुबह से मंदिर परिसर में तैनात था। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र के एक ही मंदिर परिसर में सभी देवों के मंदिर हैं। इस वजह से इस दुर्लभ योग में पुण्यार्जन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु बांदकपुरधाम पहुंचे। भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर अभिषेक पूजन किया गया। इस दौरान लंबी लंबी रैलिंग से मंदिर गर्भगृह से बाहर तक कतारें लगी रहीं। भीषण गर्मी के बावजूद भी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पूरा मंदिर परिसर जय जागेश्वर, ओम नमः शिवाय व बम-बम भोले के जयकारों से गूंजता रहा।
सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने बरगद के पेड़ की परिक्रमा की। मंदिर परिसर में ही सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण किया। मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक रामकृपाल पाठक ने बताया कि सोमवार को सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्धालु भगवान जागेश्वरनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे। सुबह से शाम तक करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।