
दमोह लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के तहत आज सोमवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। इस दिन दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। अब दमोह लोकसभा चुनाव में कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि अभी तक लोकसभा चुनाव लड़ने वाले 16 प्रत्याशी थे। आज 02 निर्दलीय अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए। बाकी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं। आज नाम वापसी के बाद मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी से इंजीनियर गोवर्धन राज चुनाव चिन्ह हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से तरबर सिंह लोधी (बन्टू भैया) चुनाव चिन्ह हाथ, भारतीय जनता पार्टी से राहुल सिंह लोधी चुनाव चिन्ह कमल, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी में भारत आदिवासी पार्टी से मनु सिंह मरावी चुनाव चिन्ह हाकी और बाल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से राजेश सिंह सोयाम चुनाव चिन्ह आरी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से भैया विजय पटेल (कुर्मी) तिरगढ़ बाले चुनाव चिन्ह बाँसुरी और निर्दलीय प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी चुनाव चिन्ह बल्ला, निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गा मौसी चुनाव चिन्ह गुब्बारा, निर्दलीय प्रत्याशी नीलेश सोनी चुनाव चिन्ह एयरकंडीशनर, निर्दलीय प्रत्याशी नंदन कुमार अहिरवाल चुनाव चिन्ह ऑटो-रिक्शा, निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार अहिरवार चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड, निर्दलीय प्रत्याशी राहुल भैया चुनाव चिन्ह हीरा, निर्दलीय प्रत्याशी राहुल भैया चुनाव चिन्ह फलों से युक्त टोकरी एवं निर्दलीय प्रत्याशी वेदराम कुर्मी को चुनाव चिन्ह सितार प्राप्त हुआ हैं।