
दमोह में बंद पड़ी 33 केवी बिजली लाइन से चोर एक किमी लंबा तार चुरा ले गए। चोरों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दमोह जिले के नोहटा में अज्ञात चोरों ने बंद पड़ी 33 केवी लाइन का एक किमी लंबा बिजली तार चुरा लिया। अधिकारियों को जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंचे। चोरी देखकर हैरान रह गए। 33 केवी लाइन की ऊंचाई काफी अधिक होती है। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पांच साल से बंद है बिजली लाइन
नोहटा से 17 मील की ओर यह 33 केवी की बिजली लाइन कुछ साल पहले डाली गई थी। पिछले पांच साल से यह बिजली लाइन बंद है। एक किमी लंबाई में 16 बिजली के पोल खड़े हैं जिस पर यह लाइन डली है। अज्ञात चोरों ने बिजली पोल पर चढ़कर कटर से आठ अप्रैल की रात इस तार को काटा और साथ ले गए। नोहटा के अरविंद सिंह ने बताया कि जबेरा विद्युत वितरण केंद्र के अधिकारियों ने चोरी की सूचना दी है। अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। चोरी हुए तारों की कीमत लाखों रुपए है। जबेरा बिजली वितरण केंद्र के जेई एमके महतो ने बताया कि नोहटा से 17 मील की ओर निकली कलेहरा फीडर की 33 केवी बिजली लाइन चोरी की घटना 8 अप्रैल की है। इसकी जानकारी जबेरा विद्युत वितरण केंद्र के अधिकारियों को नौ अप्रैल को लगी जिसकी शिकायत दस अप्रैल को नोहटा थाने में दर्ज कराई गई।