
मध्य प्रदेश के अनूपपुर में ईद उल फितर को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद की नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां दी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।
अनूपपुर जिले में आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द् के साथ ईद का त्योहार मनाया गया। एक माह से चला आ रहा पवित्र रमजान माह का समापन मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईदगाह में नमाज अदा करने के साथ किया। जिले के विभिन्न ईदगाहों में सिर झुकाकर सजदा किया गया और देश-दुनिया की बेहतरी की दुआ मांगी गई।
जिला मुख्यालय अनूपपुर में सुबह 8 बजे ईदगाह में ईद की नमाज मदीना जमा मस्जिद के हाफिज मो. सलमान ने अदा कराई। एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा ने बताया कि ईद के मौक पर जिलेभर में 27 मस्जिद और ईदगाह है, जहां नमाज अदा की गई। जिलेभर के सभी थाना क्षेत्रों को पॉइंट बनाते हुए 300 सुरक्षा बल के साथ 13 मोबाइल पेट्रोलिंग तैनात किए गए थे। सभी जगह शांतिपूर्वक नमाज अदाएगी के साथ पर्व मनाया गया है।
राजेन्द्रग्राम में भी ईद के मौके पर स्थानीय मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुहिला नदी के किनारे बने मस्जिद में खुशियों के साथ नमाज अदा की। अल्लाह के सजदे में अपना सिर एक साथ झुकाया। भालूमाड़ा में ईद उल फितर का पर्व सद्भावनापूर्ण व सौहार्द्र के साथ मनाया गया। सुबह भालूमाड़ा ईदगाह में नमाज नौ बजे अदा की गई। कोतमा नगरीय क्षेत्र में पूर्व निर्धारित समयानुसार ईद की नमाज अदा की गई। नमाज सम्पन्न होने के बाद सभी नमाजियों ने उपस्थित लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। जैतहरी नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल फितर में भी मस्जिद में नमाज अदा की गई।
कानून व्यवस्था का लिया जायजा
ईद- उल- फितर के अवसर पर जिला प्रशासन ने सद्भावना और भाईचारे की गौरवशाली परंपरा को कायम रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। कानून एवं शांति व्यवस्था के तहत अनुभाग अनूपपुर, जैतहरी ,पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा में कार्यपालक दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई थी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ईद- उल-फितर के मौके पर नमाज अदा की गई। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ तथा पुलिस अधीक्षक ने जिले के कोतमा एवं अनूपपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कानून व्यवस्था का जायजा लिया।