
शहडोल में कई गांव नशे और पशु तस्करी का केंद्र बने हुए हैं। इन्हीं गांवों में से एक है लटेरिया, जहां गांजा बेचने का कारोबार बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है।
शहडोल जिले के दरशिला पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम लेटरिया का एक वीडियो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें एक घर से गांजा बेचा जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से नित-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। दरशिला पुलिस चौकी के अंतर्गत कई गांव नशे और पशु तस्करी का केंद्र बने हुए हैं। इन्हीं गांवों में से एक है लटेरिया, जहां कारोबार बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है। जिले के दूरवर्ती क्षेत्र में बसे इन गांवों के जागरुक ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हमने पुलिस को मामले की जानकारी कई बार दी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर ग्रामीण कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में दरशिला चौकी प्रभारी राजकुमार ठाकुर ने बताया कि वीडियो वायरल हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।