
Umaria News: उमरिया में एक 75 साल के बुजुर्ग को उसके ही घर वालों ने बाहर निकाल दिया। इस घटना के बाद पुलिस उस बुजुर्ग व्यक्ति का सहारा बनी। जिसके बाद बुजुर्ग को वापस उसके घर भिजवाया।
मां-बाप अपने बच्चों को जन्म देते हैं, लेकिन जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो वही बच्चे मां-बाप को अपने आप से दूर कर देते हैं। जहां मां-बाप दर-दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो हैरान का देने वाला था। जहां 75 साल का बुजुर्ग विशाली यादव पिता दसईया यादव ग्राम हमचौरा को उसके ही घर वालों ने घर से निकाल दिया, जिसकी वजह से दर दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर हो गया।
खिलाया भरपेट खाना
हालांकि कुछ लोगों ने उसकी मदद की और बुजुर्ग को थाने में लेकर गई, जहां थाने में सबसे पहले बुजुर्ग व्यक्ति को भरपेट भोजन कराया गया और उसके बाद बेटे श्याम लाल यादव के विरुद्ध भरण पोषण संबंधित रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। जिसके बाद सम्मान पूर्वक उस बुजुर्ग को उसके घर भी पहुंचा दिया गया।