
एंकर/ दमोह में आगामी 19 अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंच रहे हैं औऱ पीएम के आगमन को लेकर यहाँ व्यापक तैयारियां की जा रही है। पीएम मोदी 19 अप्रेल को दोपहर एक बजकर 45 मिनिट पर पहुंचेंगे और लगभग एक घण्टे रुकने के बाद वो जबलपुर के लिए रवाना होंगे। मोदी के दौरे को देखते हुए आज दमोह में भाजपा नेता एवं कार्यक्रम प्रभारीअभिषेक भार्गव ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस की और प्रधानमंत्री के दौरे की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा प्रशानिक तैयारियां भी पूरी हो चूकी हैं। जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर के मूताबिक पीएम के दौरे उनके प्रोटोकॉल के तहत तमाम इंतज़ामात हो चुके हैं वही चुनाव आचार सहिंता का परिपालन हो इसके लिये खास ख्याल रखा जा रहा है।
बाईट- अभिषेक भार्गव ( प्रभारी पीएम सभा दमोह)
दमोह से शुभम अवस्थी