
दमोह के तेंदूखेड़ा में एक महिला ने गफलत में अपना बैग गंवा दिया। उसने यात्री बस समझकर अपना बैग बस में रखा और दूसरा बैग रखने ही वाली थी कि बस आगे बढ़ गई। पता चला कि वह तो बरात की बस थी। अब महिला की शिकायत पर पुलिस उस बस को तलाश रही है।
दमोह के तेंदूखेड़ा में एक महिला से यात्री बस को लेकर गफलत हो गई और उसने यात्री बस समझकर अपना बैग बरातियों से भरी बस में रख दिया। दूसरा बैग उठाने वह नीचे उतरी तो चालक बस लेकर भाग गया। अब महिला ने बैग वापस दिलाने पुलिस से गुहार लगाई है।
जबलपुर जाने के लिए रेखा रैकवार तेंदूखेड़ा बस स्टैंड पहुंची। स्टैंड पर आकर एक रुकी बस को महिला ने जबलपुर जा रही यात्री बस समझा। अपना कपड़ों व अन्य सामग्री से भरा बैग बस में रख दिया। दूसरा बैग उठाने के लिए नीचे उतरी तभी बस आगे बढ़ गई और बिना रुके चली गई। महिला ने वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि जिस बस पर बैग रखा है, वह इस मार्ग की नहीं है। बस बरात लेकर जा रही थी, जो अब चली गई है। महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी। दोनों ने तेंदूखेड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
महिला के पति संजय रैकवार तेंदूखेड़ा उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सुबह जबलपुर जाने के लिए घर से दो बैग लेकर बस स्टैंड गई थी। तभी एक बस आकर स्टैंड पर रुकी। पत्नी ने समझा कि यह बस जबलपुर जाएगी। उन्होंने अपना एक बैग बस में रख दिया। दूसरा बैग जमीन पर रखा था, जिसे उठा ही रही थी तभी बस चली गई। कहां की बस है, इसकी कोई जानकारी नहीं थी। जल्दबाजी में महिला ने बस का नंबर भी नहीं देखा। न यह देख पाई कि जिस बस में उन्होंने बैग रखा है वह किस कम्पनी की है। पुलिस ने महिला का आवेदन ले लिया है। अब बस की खोज करने का प्रयास किया जा रहा है।