
MP: छिंदवाड़ा एसपी ऑफिस में आज उस वक्त बवाल मच गया, जब सुसाइड के एक मामले में महिला का शव लेकर उसके परिजन एसपी ऑफिस के बाहर जमा हो गए तथा नारेबाजी करने लगे।
दरअसल हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी की हत्या कर उसका शव फंदे पर लटका दिया था। पुलिस इस मामले को सुसाइड केस बता रही है, जिसकी जांच की जानी चाहिए। शोहेब खान ने बताया कि पूरा मामला दहेज प्रताड़ना का है, यहां हंगामा कर रहे पीड़ित परिजनों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बहन सिरिंन बानो का निकाह 2 साल पहले धर्मटेकड़ी चौकी क्षेत्र के जमहोड़ी निवासी एजाज अली से हुआ था।
बताया जा रहा है कि मृतका को आए दिन एजाज दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। उसकी दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग भी है। मृतका के परिजनों ने बताया कि आए दिन आरोपी उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। सारे मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर जोरदार हंगामा करते हुए महिला का शव रखकर प्रदर्शन किया। इस सारे मामले में पुलिस का कहना है कि वह जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी करेगी और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई करेगी।