
हत्या करने के बाद पांच घंटे तक बच्चियों को फोन तक नहीं करने दिया, पुलिस ने घर से ही किया गिरफ्तार।
चरित्र पर शंका की वजह से एक मैकेनिक ने अपनी पत्नी के बेरहमी से हत्या कर दी। अपनी दो बेटियों के सामने ही उसने पत्नी पर मूसल से कई वार किए। सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से महिला की मौत हो गई। आरोपी पति महिला की छाती पर बैठ गया और जान जाने तक उसे मारता रहा। नाबालिग बेटियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी धमकाया। महिला ने वहीं दम तोड़ दिया। पुलिस ने देर रात केस दर्ज कर आरोपी पति को हिरासत में लिया है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
घटना रविवार रात चंदन नगर इलाके की जवाहर टेकरी की है। पुलिस ने बताया कि यहां पर रहने वाले भरत पटेल ने पत्नी रचना उर्फ लक्ष्मी (42) की बेटियों के सामने ही हत्या कर दी। उसकी 11 और 13 साल की दोनों बेटियों ने अपनी मां को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन लेकिन वह नहीं रुका। उसने पत्नी को सिर पर मूसल से वारकर मार दिया। भरत खुद का गैराज चलाता है।
बेटियों ने मामा को बुलाया
पुलिस को बेटियों ने बताया कि पिता ने मां की बेरहमी से हत्या कर दी। हमने कैलाश मामा को फोन करके बुलाया और फिर एम्बुलेंस से मां को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। पिता इसके बाद भी घर पर ही बैठे रहे और कहीं नहीं गए। फिर हमने पुलिस को सूचना देकर बुलाया।
पांच घंटे किसी को फोन तक नहीं करने दिया
डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। रविवार रात 9 बजे विवाद हुआ और इसके बाद वह पत्नी को पीटने लगा। बच्चियों ने बताया कि पिता ने मां को मारने के बाद रात 2.15 बजे तक किसी को फोन नहीं करने दिया। जैसे ही मौका मिला बच्चियों ने मामा को फोन किया और मां की हत्या की जानकारी दी।