
MP Crime: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में देर रात 2 पक्षों में जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है। इस दौरान कट्टे से हवाई फायरिंग के साथ चाकू भी चलाए गए, जिससे एक शख्स घायल हुआ है।
पूरा मामला कटनी जिले के रंगनाथ थाना क्षेत्र का बताया गया, जहां देर रात 2 पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में लाठी डंडे से लेकर चाकू चलाए गए हैं। मामले की सूचना पर रंगनाथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामला शांत करवाया। वहीं मारपीट में घायल हुए अज्जू बाबा नामक शख्स को जिला अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक मारपीट की वजह पुराना विवाद बताया गया, जो रात 8 बजे मारपीट में बदल गया। इस दौरान एक पक्ष से अज्जू बाबा अपने 3 बेटों सहित अन्य लोगों के साथ क्षेत्र के राहुल ठाकुर, शिशिर सिंह सहित अन्य दर्जन भर लोगों के साथ मारपीट करने लगे। तभी किसी ने देशी कट्टे हवाई फायरिंग करते पूरे इलाके में दहशत फैला दी।
मारपीट के दौरान एक ने अज्जू बाबा पर चाकुओं से हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। क्षेत्र में चली बंदूक और चाकू की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को तत्काल पहुंचाई। मौके पर आई रंगनाथ पुलिस ने विवाद को शांत करवाते हुए राहुल ठाकुर को हिरासत में लिया और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण पर एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।