
अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र में दो आरोपियों ने घर के आंगन में गांजे के पौधे उगा रखे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है और 244 गांजे के पौधे जब्त किए हैं।
अनूपपुर जिले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। उन्होंने अपने आंगन में गांजे की खेती कर रखी थी। 244 पौधे लगे थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
मामला अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र के ग्राम बहपुर का है। अवैध रूप से गांजे के पौधे घर के पीछे 244 लगे पाए गए। इस पर पुलिस ने सभी पौधों का जब्त किया, जिसका वजन 32 किला ग्राम यानी कीमत 16.4 हजार रुपये आकी गई है। इस मामले मे मकर महरा पुत्र भूरवल महरा एवं अनुपशाह महरा पुत्र मकर महरा निवासी ग्राम बहपुर को गिरफ्तार किया गया है। न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया है। उपनिरीक्षक बीएल गोलिया ने बताया कि रविवार को ग्राम बहपुर में मकर महरा पुत्र भूरवल महरा एवं अनूपशाह महरा पुत्र मकर महरा के घर के पीछे बनी बाड़ी में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगे होने की सूचना मुखबिर से मिलने पर थाना प्रभारी अमरकंटक साथ में उपनिरिक्षक बीएल गोलिया के नेतृत्व में घेराबंदी करते हुए छापामार कार्यवाही की। घर की बाड़ी में लगे गांजे के 244 पौधे मिले। धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई करते हुए दोनों अरोपितों को राजेंद्रग्राम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।