
Sagar News: सागर में गली-गली अवैध शराब के अहाते खुल रहे हैं। जिसके बाद विधायक चुने गए इंजीनियर प्रदीप लारिया ने एक बार फिर सागर कलेक्टर और सागर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए क्षेत्र में बढ़ रही अवैध शराब की बिक्री और अवैध अहातों पर कार्रवाई करने की बात की है।
सागर जिले की नरयावली विधानसभा में चौथी बार विधायक चुने गए इंजीनियर प्रदीप लारिया ने एक बार फिर सागर कलेक्टर और सागर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए क्षेत्र में बढ़ रही अवैध शराब की बिक्री और अवैध अहातों पर कार्रवाई करने की बात की है।
विधायक लारिया ने बताया कि मुख्य रूप से बहेरिया, मकरोनिया और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब का विक्रय एक बार फिर तेजी से फल फूल रहा है। इससे पहले भी एक बार विधायक प्रदीप लारिया के शिकायत करने के बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़े स्तर पर अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने का काम किया था, लेकिन एक बार फिर आचार संहिता के चलते हुए भी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब विक्रय और अवैध अहातों का संचालन किया जा रहा है। जिस पर पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग को संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस पर रोक लगानी चाहिए।