
शनिवार को दमोह का ब्रिटिश कालीन बरंडा गिर गया था। शॉपिंग मॉल बनाने के लिए खुदाई चल रही थी, जिससे बरंडा की नींव कमजोर हुई और वह भरभराकर ढह गया।
दमोह के ब्रिटिश कालीन हाकगंज बरांडा गिरने के मामले में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर 48 घंटे में एसडीएम ने इस मामले की जांच की और प्रतिवेदन सौंपा है। इसके बाद पुलिस ने बरांडा के समीप शॉपिंग मॉल का निर्माण कर रहे सोनू बजाज के साथ ही दो अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। एक महिला आरोपी भी इसमें शामिल है।
शॉपिंग मॉल निर्माण के लिए खुदाई के दौरान शनिवार रात करीब 10 बजे हाकागंज बरांडा का एक हिस्सा अचानक ढह गया। खुदाई कर रही पोकलेन मशीन पर मलबा जा गिरा। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तत्काल ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची थी। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और मलबे में दबे पोकलेन मशीन चालक जितेंद्र पिता बहादुर लोधी, 22 वर्ष, और परिचालक सुनील पिता सत्यमान लोधी, 18 वर्ष, दोनों निवासी हरईया थाना कैमोर जिला कटनी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। रविवार को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर मौके पर पहुंचे। लोगों से जानकारी लेने के बाद जांच कर 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे।
तीन पर एफआईआर दर्ज
एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया की अनुविभागीय अधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर स्वपनिल उर्फ सोनू पिता सुदर्शन बजाज, मशीन ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार पिता बहादुर लोधी और बजाज परिवार की एक महिला के खिलाफ बगैर अनुमति निर्माण करने से लोक संपत्ति को हानि होने, लोगों के जान-माल को खतरे में डालने, मौके पर लोंगो के बीच भय पैदा करने, लोगों के सामने रोजगार का संकट पैदा करने संबंधी धाराओं में कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। जिन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है उनमें धारा 427, 287, 288, 336 भादवि, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 शामिल है।