
मध्यप्रदेश के सागर जिले में एसपी ने एएसआई और हवलदार को निलंबित किया है। बताया जा रहा है कि लापता नाबालिग लड़की का पता लगने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
लापता नाबालिग लड़की का पता देने के बाद भी पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने पर सागर एसपी ने रहली थाने में पदस्थ एक एएसआई और हवलदार को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, करीब 15 दिन पहले रहली क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की भाग गई थी। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
इस दौरान घर वालों ने लड़की की लोकेशन और उसका मोबाइल नंबर खोजकर रहली थाने में पदस्थ एएसआई बाबू सिंह और प्रधान आरक्षक मनीष रोहित को पता लगाने के लिए दिया। लेकिन उन्होंने स्वजन के बताए लोकेशन और मोबाइल नंबर को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद लापता नाबालिग के स्वजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उहोंने एसपी से मिलकर सारी घटना बताई और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने की शिकायत की।
उसके बाद एसपी ने नाराजगी जताते हुए संबंधित एएसआई और हवलदार को तुरंत निलंबित कर दिया है। एक महीने के अंदर रहली थाने में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इसके पहले युवक की हत्या के मामले में थाना प्रभारी को निलंबित किया जा चुका है। फिलहाल, थाने की कमान उप निरीक्षक याकूब केरकेट्टा के हाथ में है।