
Rajgarh news: राजगढ़ जिले में शुक्रवार की देर शाम एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, दरअसल शुक्रवार की देर शाम सारंगपुर नगर के एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने कुएं में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जिसके शव को देर रात में निकाला गया और शनिवार को उसका पीएम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।
जानकारी के मुताबिक मृतक रितेश उर्फ कालू पुष्पद पिता महेश पुष्पद निवासी खारिया सारंगपुर उम्र लगभग 17 वर्ष विगत 5 वर्षों से पागल सा रहता था, जिसका इलाज उसकी मां ने कई जगह से कराया, लेकिन वहां ठीक नहीं हुआ। वहीं उसकी मां मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है और उस मां का मृतक अकेला ही एक पुत्र था, जिसने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। युवक की मौत की खबर सुनते ही मां मीणा का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं उक्त मामले में सारंगपुर थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला के द्वारा बताया गया कि मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
सूत्रों की मानें तो लोगों ने उक्त युवक को निकालने के लिए रस्सी डालने का भी प्रयास किया, पर उसके हाथों में रस्सी पकड़ में नहीं आई और वहीं करीब 2 घंटे तक लोग उसे पानी में ढूंढते रहे पर उसकी लाश नहीं मिली, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद मृत युवक की लाश को देर रात कुएं में से बाहर निकालकर पीएम के लिए नगर पालिका के शव वाहन से अस्पताल पहुंचाया।