
उमरिया जिला प्रशासन ने नायब तहसीलदार और उनके ड्राइवर पर हमला करने के आरोपी के घर के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चलाया है। घर में बने अवैध हिस्से को ढहाया गया है।
उमरिया जिले में नायब तहसीलदार के ड्राइवर पर हमला करने के चार में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके तीन साथियों की तलाश की जा रही है। इस बीच प्रशासन ने शनिवार को आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया और अवैध हिस्से को ढहा दिया।
बीते दिनों ग्राम पाली में आवास योजना का निरीक्षण एवं जन चौपाल कार्यक्रम में भाग लेने कलेक्टर का दौरा था। चंदिया के नायब तहसीलदार कौशल सिंह और उनका ड्राइवर ग्राम लोढ़ा में नेशनल हाईवे 43 पर सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान कौशल सिंह से झूमाझटकी एवं उनके ड्राइवर को बुरी तरह पीटने की वारदात हुई थी। चार बदमाशों ने इसके बाद एक दुकानदार से भी मारपीट की थी। पुलिस चारों की तलाश कर रही थी। उसे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। तीन अन्य की तलाश जारी है।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि नायब तहसीलदार और उनके ड्राइवर पर हमला करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही लंबित है। उसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। मैंने एसडीएम को निर्देश दिए थे कि जांच कर सभी आरोपियों के अवैध कब्जे को ढहा दिया जाए। इसके बाद तहसीलदार चंदिया एवं उनके अमले ने आरोपी मुकेश लोनी के घर की जांच की। वहां अवैध कब्जा पाया गया। इस पर राजस्व एवं पुलिस ने आरोपी मुकेश लोनी के अतिक्रमण को ढहा दिया है।