
मध्य प्रदेश के सागर में गेहूं की सरकारी खरीद में बड़ी गड़बड़ सामने आई है। गेहूं का वजन बढ़ाने के लिए बोरियों में पानी भरवाया जाता था। अमर उजाला ने मामले को प्रमुखता से उठाया। अब समिति प्रबंधक और ऑपरेटर पर केस दर्ज हुआ है।
सागर जिले के सनोधा समिति के खरीदी केंद्र संचालक ने अधिक मुनाफा कमाने के मकसद से गेहूं में पानी मिलाकर वजन बढ़ाया। गेहूं में पानी मिलाने के फर्जीवाड़े का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। मामला खाद्य मंत्री के गृह जिले का होने के कारण कांग्रेस नेता भी हमलावर हो गए थे। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। इस मामले में मीडिया ने जब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से सवाल पूछा तो उन्होंने सख्त कार्रवाई की बात कही थी।
इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर कनिष्ट खाद्य आपूर्ति अधिकारी निशांत पाण्डेय ने जांच की। जांच में गेहूं में पानी मिलाए जाने का मामला सही पाया गया। अन्य कई गड़बड़ियां पाई गई। पाण्डेय के आवेदन पर सनोधा थाना में खरीदी केंद्र संचालक हेमंत तिवारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर दीपक मिश्रा के खिलाफ धारा 409, 272, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी आरपी दुबे ने कहा कि बोरियों में पानी डालने का मामला सामने आया था। फूड इंस्पेक्टर ने इसकी जांच की। उनकी शिकायत के आधार पर हेमंत तिवारी और दीपक मिश्रा के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। जांच की जा रही है।