
दमोह की हटा जनपद पंचायत के सीईओ यादव ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पेयजल समस्या को हल कर रहे हैं। टैंकर से पानी भिजवा रहे हैं।
दमोह जिले के हटा तहसील की ग्राम पंचायत अमझिर के करकोई गांव में भीषण जलसंकट बना हुआ है। यहां ग्रामीण 30 फीट गहरे कुएं में उतरकर पानी भरने को मजबूर हैं और इसी मटमैले पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। हर दिन इस गांव में ग्रामीणों को पानी के लिए जान की बाजी लगानी पड़ती है।
जानकारी के अनुसार करकोई गांव में 120 परिवार निवास करते हैं। इनकी जनसंख्या लगभग 450 है। इस गांव में पानी का एक मात्र साधन यह कुआं है। इसमें मुश्किल से दिन भर में चंद लीटर पानी ही रिसता है। ग्रामीण दिन भर पानी के लिए कुएं पर इंतजार करते रहते हैं। एक हैंडपंप स्कूल परिसर में लगा है, जो खराब पड़ा है। कुछ परिवार अन्य दूसरे गांव तालगांव से पानी लाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के अनुसार 56 साल पहले यह कुआं बना था। यह पहला मौका है जब कुआं सूख गया है। ग्रामीण श्यामरानी आदिवासी, सितारा बी ने बताया की गांव में एकमात्र साधन कुआ है जो सूख गया है। दिन भर में कुछ पानी रिसकर आता है। इसी से लगभग 40 परिवारों की प्यास बुझ रही है। कुएं में पहले एक ग्रामीण को उतारा जाता है। वह फिर छोटे बर्तन से पानी भरता है। कुछ परिवार तालगांव से पीने का पानी ला रहे है। मवेशी भी प्यासे भटक रहे हैं। दूर एक नाले में पानी है, जो मवेशियों और ग्रामीणों के नहाने के उपयोग में आ रहा है।
टैंकर से भेजेंगे पानी
जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि अभिषेक जैन ने बताया कि करकोई गांव में ग्रामीण विकट पेयजल समस्या से जूझ रहे है। अधिकारियों को अवगत कराया है। नायब तहसीलदार मडियादो शिवराम चढ़ार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों से बात की है। टैंकर से जल उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में हटा जनपद सीईओ बीएस यादव ने कहा कि ग्रामीणों की पेयजल समस्या को हल कराने का जल्द प्रयास किया जाएगा। फिलहाल टैंकर माध्यम से पानी भेजा जाएगा।