
दमोह जिले के गैसाबाद में गर्मी की वजह से पंचर दुकान में कम्प्रेसर में ब्लास्ट हो गया। इससे अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागे। ब्लास्ट से दुकान में काफी नुकसान हुआ है।
दमोह जिले के हटा तहसील अंतर्गत गैसाबाद गांव में सोमवार दोपहर पंचर दुकान में रखा हवा भरने वाले कम्प्रेसर में ब्लास्ट हो गया। इससे अफरा-तफरी मच गई और बाहर खड़े लोग अपनी जान बचाकर भागे। हालांकि, कोई घायल नहीं हुआ। दुकान क्षतिग्रस्त हुई है। कम्प्रेसर फटने से दुकानदार का काफी नुकसान हो गया। सूचना मिलते ही गैसाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि अधिक गर्मी के कारण ही कम्प्रेसर फटा है।
जानकारी के अनुसार गैसाबाद पुलिस थाना के पास गुड्डू खान की हवा भरने और पंक्चर बनाने की दुकान संचालित होती है। सोमवार दोपहर कम्प्रेसर चल रहा था। तभी उसमें ब्लास्ट हो गया और कम्प्रेसर फट गया। इससे दुकान की छत को नुकसान पहुंचा और पूरी दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। जिस समय धमाका हुआ, अंदर कोई नहीं था। सभी लोग बाहर थे। इससे कोई घायल नहीं हुआ। जो लोग आसपास खड़े थे, वह जान बचाकर भागे। ब्लास्ट का धमाका सुनकर आसपास के लोग और गैसाबाद पुलिस कुछ देर बाद मौके पर पहुंची। बताया जा रहा भीषण गर्मी में तेज दबाव के चलते कम्प्रेसर में ब्लास्ट हुआ है। इससे पूरी दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान मालिक का करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकानदार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।