
सोशल मीडिया पर अधिक फॉलोअर्स होने के बाद हैकर्स आपको निशाना बनाने लगते हैं। आपकी प्रोफाइल चुराकर दूसरी कंपनियों को बेच देते हैं।
साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर फ्रॉड का नया तरीका इजाद कर लिया है। वे सोशल मीडिया पर लोकप्रिय सेलिब्रिटी को अपना शिकार बनाकर उनकी प्रोफाइल हैक कर रहे हैं। प्रोफाइल हैक होने के बाद वे इसे वापस देने के नाम पर लाखों रुपए की वसूली कर लेते हैं। इंदौर में इस तरह के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामले में इंदौर की एक चाइल्ट आर्टिस्ट को फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के नाम पर निशाना बनाया गया है।
क्या है मामला
इंदौर की चाइल्ड आर्टिस्ट बार्बी शर्मा के इंस्टाग्राम पर करीब 6.5 लाख फालोअर्स हैं। इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए उन्होंने प्रयास किया। इस दौरान एक हैकर ने उन्हें मेल किया और बेहद कम शर्तों के साथ ब्लू टिक दिलाने का वादा किया। इसके बाद उसने बार्बी की प्रोफाइल का पासवर्ड और ऑथेंटिकेशन कोड ईमेल के माध्यम से ले लिया। इसके बाद उसने प्रोफाइल का पासवर्ड बदलकर प्रोफाइल का यूजर नेम भी बदल दिया।
यह जानकारी मिलते ही बार्बी इंदौर साइबर ब्रांच पहुंची। पुलिस टीम ने हैकर के फर्जी ईमेल से पता किया की वह टर्की देश के सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहा है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा को जानकारी दी और प्रोफाइल की डीटेल मांगी। इसके बाद बार्बी की प्रोफाइल को रिकवर कराया गया।
सलमान और अमिताभ के साथ काम कर चुकी हैं बार्बी
बार्बी सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं और सलमान खान और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर ही छह लाख से अधिक फालोअर्स हैं।
बढ़ रहे इस तरह के मामले
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि हैकर्स के द्वारा लोकप्रिय लोगों की प्रोफाइल हैक करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसमें हैकर्स प्रोफाइल को हैक करके अन्य कंपनियों को बेच देते हैं। वह कंपनियां इन प्रोफाइल के माध्यम से नकली कंपनियों के ब्रांड्स का प्रचार करती हैं और जनता को लूटती हैं।
कहां करें शिकायत
दंडोतिया ने कहा कि साइबर फ्राड की स्थिति में तुरंत 1920 पर फोन करें और अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके साथ स्थानीय साइबर थाने में जाकर भी अपनी शिकायत दें। समय पर शिकायत करने पर जल्द ही समस्या का समाधान हो जाता है।