
Damoh: दमोह जिले के जबेरा थाना की सिंग्रामपुर चौकी के गांव सुनबराह में आज मंगलवार को दोबारा तेरहवीं भोज का आयोजन किया जाएगा। गांव में दलित समाज के लोगों द्वारा तेरहवीं भोज से इंकार मामले में पीड़ित बना हुआ खाना लेकर पुलिस के पास चला गया था।
दमोह जिले के जबेरा थाना की सिंग्रामपुर चौकी के गांव सुनबराह में आज मंगलवार को दोबारा तेरहवीं भोज का आयोजन किया जाएगा। गांव में दलित समाज के लोगों द्वारा तेरहवीं भोज से इंकार मामले में पीड़ित बना हुआ खाना लेकर पुलिस के पास चला गया था। पुलिस के दखल के बाद तय हुआ की मंगलवार को पुनः तेरहवीं भोज का आयोजन होगा और जिन लोगों ने भोज से इंकार किया था वह भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
जमना प्रसाद चौधरी निवासी सुनवारा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 26 मई को मेरे पिता की तेरहवीं थी। जिसमें समाज के कुछ लोगों ने भोज खाने से मना कर दिया, जबकि इन्हीं लोगों ने कार्यक्रम के लिये सहयोग किया और अब खाना खाने से मना कर रहे हैं। मेरा खाना खराब हो गया और मुझे समाज से निष्कासित कर मारपीट की धमकी भी दी गयी है। जिसमें मुख्य रुप से तुलसीराम चौधरी, कुसाली चाधरी, हरचत चौधरी, घरमू चाघरी, प्रमोद चौधरी, द्वारका चौधरी, केशलाल चौधरी, राजकुमार चौधरी और समाज के अन्य परिवार शामिल हैं। पीड़ित बना हुआ खाना बुलेरो में रखकर सिग्रामपुर पुलिस चौकी पहुंच गया था।
पीड़ित ने पुलिस को बताया की यदि मेरे साथ कोई घटना होती है तो इन्हीं लोगों को दोषी माना जाए। सिग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपूढ़े ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी गई और उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ। पीड़ित ने अपनी शिकायत वापिस लेते हुए मिलजुलकर भाईचारे के साथ रहने व मंगलवार को पुनः तेरंहवी भोज आयोजन करने की बात कही है, जिसमें भोज से इंकार करने वाले लोगों के साथ सभी समाज के लोग शामिल होंगे।