
MP: खंडवा जिले में जादू टोने से रुपए डबल करने को लेकर की गई लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक तांत्रिक बाबा ने एक आदिवासी शख्स को पहले एक पेटी में जादू टोने की क्रिया करने के बाद रुपए डबल करके दिखाए।
खंडवा जिले में जादू टोने से रुपए डबल करने को लेकर की गई लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक तांत्रिक बाबा ने एक आदिवासी शख्स को पहले एक पेटी में जादू टोने की क्रिया करने के बाद रुपए डबल करके दिखाए। इसके बाद आदिवासी युवक ने तांत्रिक को साढ़े तीन लाख रुपए डबल करने के लिए दे दिए। तांत्रिक ने पेटी पर तंत्र क्रिया की और उसे बंद करके आदिवासी युवक को वापस कर दिया। जिसे घर ले जाकर खोलने पर उसमें से आलू भटे और सब्जियां निकलीं। इसके बाद पीड़ित युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने आरोपी तांत्रिक और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे रुपए भी बरामद कर लिए ।
टेक्नोलॉजी और नैनो चिप के इस हाईटेक जमाने में भी जादू टोने से रुपए डबल करने पर लोग अब भी विश्वास कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में एक आदिवासी व्यक्ति के साढे तीन लाख रुपए डुल्हार के तीन लोगों ने हड़प लिए। जिसकी शिकायत के बाद आरोपियों को पकड़कर पंधाना पुलिस ने न्यायालय में पेश किया । दरअसल शांतिलाल पिता सिलदार निवासी ईनायकी गुड़ा जिला बड़वानी ने थाना पंधाना में आकर रिपोर्ट की थी कि उसे सेंधवा बाजार में एक व्यक्ति ने बताया था कि खंडवा के दुलहार फाटे पर रहने वाले सूरज बाबा पैसे डबल करते हैं ।
जिसके बाद पीड़ित आदिवासी युवक डुल्हार में सूरज बाबा के घर पर गया, जहां सूरज बाबा के साथ दो अन्य व्यक्ति भी थे, जिनके नाम रुबाब और ज्ञाना थे। इधर सूरज बाबा ने युवक के सामने पेटी में रुपए रखकर डबल करके दिखाए। जिसके बाद वह लालच में आ गया और घर से साढे तीन लाख रुपए लेकर ग्राम दुलहार वापस आया। वहीं सूरज बाबा ने पेटी में उक्त रुपए रखने के बाद बताया कि पेटी को सिंदूर लगाकर मंत्र पढ़कर अभिमंत्रित किया है, जिसे घर ले जाकर खोलना है। जब पीड़ित युवक ने पेटी को घर ले जाकर खोलकर देखा, तो उसमें आलू भटे और सब्जियां निकली ।
जिसके बाद थाना पंधाना में अपराध क्रमांक 263 / 24 धारा 420, 34 भादवी का दर्ज कर जांच में लिया गया था। वहीं इस मामले में आरोपी सूरज पिता चंदन गिरी उम्र 26 साल निवासी दूलहार फटा रुबाब पिता प्रताप गिरी उम्र 35 साल निवासी दुलाहार फाटा और ज्ञाना पिता तानिया गिरी को गिरफ्तार कर धोखे से प्राप्त किए गए रूपए भी जप्त कर आरोपीगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस पूरी कार्रवाई में पंधाना थाना प्रभारी विकास खींची और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।