
MP News: मध्य प्रदेश के सागर में चाचा का शव ले जा रही भतीजी की एंबुलेंस से गिरने से मौत मामले में प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश सरकार को घेरा तो बीजेपी ने कहा प्रियंका जी को महिलाओं के सिलेक्टेड मामले ही क्यों याद आते हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश सागर जिले में अपने चाचा की शव ले जाती भतीजी की एंबुलेंस से गिर पर हुई मौत को लेकर एमपी सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग संविधान के पीछे इसलिए पड़े हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि देश की महिलाएं, दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग सम्मान के साथ जीवन जीएं। उनकी कहीं कोई सुनवाई हो। इस पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जवाब देते हुए कहा कि प्रियंका जी वाह क्या आपको सिर्फ सिलेक्टिव मामलों पर ही महिलाएं याद आती हैं? बाकी समय आप ‘गांधारी’ बन जाती हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में अपने भाई की हत्या का दावा करते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराने वाली दलित समुदाय की अंजना अहिरवार की रविवार को सागर में अपने चाचा के शव को ले जाते हुए एंबुलेंस से गिरने के बाद मौत हो गई। अंजना ने बीते वर्ष अगस्त में यह दावा करते हुए मामला दर्ज कराया था कि उत्पीड़न के एक मामले में समझौता करने के लिए दबाव डालने वाले कुछ लोगों ने उनके भाई को पीटकर मार डाला था।
बीजेपी के लोग नहीं चाहते देश की महिलाएं आगे बढ़े
प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश में एक दलित बहन के साथ घटी ये घटना दिल दहला देने वाली है। भाजपा के लोग संविधान के पीछे इसलिए पड़े हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि देश की महिलाएं, दलित, आदिवासी, पिछड़े सम्मान के साथ जीवन जिएं, उनकी कहीं कोई सुनवाई हो। प्रियंका ने लिखा कि दिल्ली में पहलवान बहनें हों, हाथरस-उन्नाव की पीड़िताएं हों या फिर ये भयावह कांड- जहां भी महिला पर अत्याचार हुआ, नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार ने आरोपियों को ही बचाया। जिन बहनों पर अत्याचार हुआ, अगर उन्होंने न्याय मांगा तो उनके परिवारों को तबाह कर दिया गया। देश की महिलाएं अब चुप नहीं बैठने वालीं।

बीजेपी ने कहा बाकी समय आप गांधारी क्यों बन जाती हैं
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने प्रियंका गांधी को जवाब देते हुए लिखा कि प्रियंका जी वाह..! क्या आपको सिर्फ सिलेक्टिव मामलों पर ही महिलाएं याद आती हैं? बाकी समय आप ‘गांधारी’ बन जाती हैं?
विपक्षी दलों के मामले गिनाए
आशीष अग्रवाल ने कहा है कि एक महीने पहले आपकी तत्कालीन राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं ने अभद्रता की, देर रात शराब पीकर उनके कमरे में घुसने की हिमाकत की, उनको शराब पिलाने की कोशिश की। राधिका खेड़ा ने राहुल गांधी से लेकर दिल्ली में बैठे कांग्रेस नेताओं तक से गुहार लगाई लेकिन न सोनिया गांधी ने सुध ली न आपने राधिका खेड़ा से बात की। आशीष अग्रवाल ने लिखा कि एक हफ्ते पहले आपके ही इंडी गठबंधन के नेता केजरीवाल के आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मार-पीट, गाली-गलौच और चरित्रहरण की कोशिश की गई , जबकि 10 जनपथ से मुख्यमंत्री का घर कुछ ही दूरी पर था। तब भी आप आंख मूंद कर बैठी रही? उन्होंने कहाकी एक दिन पहले पंजाब के मंत्री की वीडियो वायरल हुई जिसमें नौकरी के नाम पर उसने 21 साल की लड़की का शोषण किया, उस पर आपकी आवाज क्यों नही निकली ?
आपके पार्टी में महिला उत्पीड़न वाले नेताओं की भरमार
आशीष अग्रवाल ने कहा कि बाकि आपके दल में महिला विरोधी एवं उत्पीड़न करने वाले नेताओं की भरमार है। जिनके साथ आप निरंतर मंच साझा करती है। प्रियंका वाडरा, आपकी यही सिलेक्टिव चुप्पी, देश की जनता ने पहले भी देखी थी और फिर देख रही है।
जीतू पटवारी पहुंचे
इसी कड़ी में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी खुरई स्थित बदोरिया नौनागिर में हुए दलित हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने और परिवार जनों से मुलाकात करने पहुंचे।
