
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने व्यापारी संघ से कहा कि अतिक्रमण सब जगह हटाए जा रहे हैं। फिर भी टीम भेजकर स्थल निरीक्षण कराया जाएगा, फिर कुछ बता पाएंगे।
दमोह शहर के टोपी लाइन में संचालित कपड़ा बाजार के व्यापारियों का अतिक्रमण प्रशासन ने हटाया तो सभी व्यापारी मंगलवार को कलेक्टर से मिलने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। बता दें, इन्हीं व्यापारियों ने टोपी लाइन के बाजार में अपने पैसों से सीसी रोड का निर्माण कराया था और बहाना यह लिया था कि नगर पालिका उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रही। जबकि इन व्यापारियों के द्वारा सड़क बनवाकर दुकान के बाहर लोहे की ब्रेंच इसी सीसी रोड में फंसाकर पक्का अतिक्रमण किया था।
आलम यह है कि यहां से दो पहिया वाहन निकलना भी मुश्किल है और दुकानें इस तरह से संचालित होती हैं कि यदि कभी आगजनी हो जाए तो एक साथ कई दुकानें चपेट में आ जाएंगी। सोमवार को नगर पालिका सीएमओ और दमोह तहसीलदार की मौजूदगी में यहां से अतिक्रमण हटाया गया था, जिसके बाद मंगलवार को व्यापारी कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर से मिलने पहुंच गए।
कलेक्टर के निर्देश पर चल रही कार्रवाई
बता दें कि एक अभियान के तहत कलेक्टर सुधीर कोचर ने अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है। इसके लिए बाकायदा कलेक्टर ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से लोगों से अपील की थी कि वह अपने अस्थाई अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा प्रशासन को कार्रवाई करनी होगी, इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई।
शहर में दुकानों के सामने फुटपाथ तक दुकानों की सामग्री रखने वाले दुकानदारों, दुकान में अधिक मात्रा में टीन शेड निकालकर अवरोध पैदा करने वाले दुकानदारों के अतिक्रमण हटाए गए हैं और जिन लोगों ने इसके बाद भी प्रशासन की बात नहीं मानी, उनकी सामग्री भी जब्त की गई।इसी क्रम में सोमवार शाम दमोह शहर के घंटाघर के पास टोपी लाइन मार्ग के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। कुछ अतिक्रमण हटा दिया गया, लेकिन यहां पर दुकानदारों ने स्थाई रूप से पक्के निर्माण कर सड़क पर अतिक्रमण किया, जिस कारण से यहां से दो पहिया वाहन निकलना भी कठिन हो जाता है। जबकि अतिक्रमण हट जाने पर यहां से बड़े चार पहिया वाहन भी आसानी से निकल सकते हैं।
व्यापारियों की मांग
व्यापारियों ने कहा कि टोपी लाइन में व्यापरियों की दुकान की गहराई तीन फीट व अधिकतम गहराई पांच फीट की है। दुकानों की गहराई कम होने के कारण दुकानों के सामने जो शटर बंद करने के लिए पट्टी बनी हुई है, वह शटर के सपोर्ट के लिए बनाई गई है। हम व्यापारियों की दुकान सड़क के ग्राउंड लेबल से लगभग दो से तीन फीट ऊपर हैं। यदि पट्टी तोड़ी जाती है तो चोरी होने की पूरी संभावना हो जाएगी।
यदि पट्टी टूट जाती है तो हम व्यापारियों को व ग्राहकों को दुकान के अंदर प्रवेश करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। टोपी लाइन में जो 12-13 फीट की सड़क है, हम सब व्यापारियों ने स्वयं के व्यय पर बनवाई है। व्यापारियों ने कहा, हम विश्वास दिलाते हैं कि सड़क पर किसी भी प्रकार का सामान नहीं रखेंगे। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने व्यापारी संघ से कहा कि अतिक्रमण सब जगह हटाए जा रहे हैं। फिर भी टीम भेजकर स्थल निरीक्षण कराया जाएगा, फिर कुछ बता पाएंगे।