
ग्वालियर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मुंहबोले भाई ने 1500 रुपये में बहन का सौदा कर दिया। तीन युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। अब चारों पुलिस गिरफ्त में हैं।
ग्वालियर में युवती के साथ जॉब दिलाने के बहाने तीन लोगों द्वारा गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। शर्मनाक बात ये है कि युवती के मुंहबोले भाई ने ही महज 1500 रुपये में सौदा कर दिया। वही उसे नौकरी देने के बहाने तीन लोगों के साथ कार में बिठालकर गया था। हाईवे पर मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने जब युवती को कार में चीखते चिल्लाते देखा तो लोगों ने तुरंत दौड़कर आरोपियों को दबोच लिया। इसके बाद मौके पर पहुंची मुरार थाना पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
एडिशन एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि बैतूल मुल्ताई थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के कल्पी ब्रिज इलाके में रहकर नर्सिंग पढ़ाई कर रही है। उसने 2023 में नर्सिंग बीएससी की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई में ट्रेनिंग के दौरान उसकी पहचान सोनू गौतम नामक एक युवक से हुई थी। वह उसे मुंहबोला भाई मानती थी। युवती ने बताया कि जब मेरी टेक केयर की नौकरी छूट गई तो सोनू ने उसे एक हजार बिस्तर अस्पताल के सामने ठेला लगवा दिया था। नगर निगम ने यह ठेला भी हटवा दिया तो युवती की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई। युवती ने पुलिस को बताया कि इस बीच सोनू ने दो तीन बार उसकी आर्थिक मदद भी की थी। बीते दिनों सोनू सुबह 9 बजे उसके घर पहुंचा और बताया कि उसका परिचित नरेश राजपूत उसकी लैब में जॉब लगवा सकता है। रात में करीब 9 बजे वह फिर आया और आकर कहा चलो नरेश नौकरी के लिए बुला रहा है। 7 नंबर चौराहे पर लाकर उसने मुझे उसकी कार में बैठा दिया। मोनू ने नरेश से अकेले में बात की और फिर चला गया।
युवती ने बताया कि नरेश मुझे कार में बैठाकर ले गए, जिसमें आगे एक और व्यक्ति बैठा था। मैं पीछे बैठी थी। कार में कुल तीन लोग थे। थोड़ी देर वे कार घुमाते हुए मेरी जॉब की बात करते रहे। फिर वे बायपास पर स्थित हबेली ढाबा पर ले गए। वहां नरेश ने आगे बैठे युवक जिसे वह लाल सिंह के नाम से बुला रहा था उसे पीछे की सीट पर बिठा दिया। फिर अंधेरे में गाड़ी खड़ी कर मेरे साथ गलत काम करने की कोशिश की। जब रोका तो उसने कहा कि सोनू ने 1500 रुपये में सौदा किया है। युवती उनके सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाई, मिन्नतें की पर वे नहीं माने तीनों ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारा पीट की और किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी भी दी।
एसएसपी शर्मा ने बताया कि युवती की चीखें सुनकर हबेली ढाबे का गार्ड उधर आया तो आरोपी उसे सड़क पर खड़ा छोड़कर भाग निकले। उसे एक ऑटो वाले भैया घर छोड़कर गए। यह रात लगभग डेढ़ बजे की बात है। युवती ने यह बात सोनू को बताई क्योंकि उसकी हालत खराब हो रही थी तो वह उसे लेकर माधव डिस्पेंसरी लेकर गया और बोला कि पुलिस को कुछ मत बताना। तुम्हे और रुपये दिलवा दूंगा। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर चारों आरोपियों नरेश राजपूत, मोहर सिंह त्यागी, लाल सिंह और सोनू के खिलाफ दुष्कर्म, धमकाने, मारपीट, आपराधिक षड्यंत्र और एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।