
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में असाने आया कि 10 दिन बाद व्यापारी के लड़के की शादी थी, घर में पैसा रखा था। यह बात उसके पार्टनर और रिश्तेदार को पता था। इसी के चलते उसने यह साजिश रची थी। हालांकि, आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
मंदसौर जिले में एक कपड़ा व्यापारी से कॉल कर 6 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले 302 गैंग के तीन आरोपी दलौदा पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने घटना में उपयोग किया गया मोबाइल, लाइटर वाली पिस्टल सहित अन्य सामग्री बरामद की है। गैंग का मास्टर माइंड फरियादी का बिजनेस पार्टनर और रिश्तेदार ही है।
ये है मामला
दलौदा थाना प्रभारी बलदेवसिंह चौधरी ने बताया कि 28 मई को फरियादी मुश्ताक अली पिता युसुफ खान मंसुरी उम्र 48 निवासी शिक्षक कॉलोनी दलौदा ने एक शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि मेरे लड़के को दुकान की शटर के लाक में एक चिठ्ठी मिली, जिसमें 6 लाख रुपये की डिमांड की गई है। पहले लगा की कोई मजाक कर रहा है। लेकिन, बाद में 28 मई को फरियादी के बेटे को एक अनजान नंबर से फोन आया कि 5 लाख रुपये दे देना, नहीं तो जान से मार देंगे।
इसके बाद फरियादी ने चिट्ठी मिलने वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज देखे तो एक लड़का मुंह पर गमछा बांधे हुए आया और एक कागज शटर के अंदर डाल रहा है। फिर जानबुझकर लाइटर पिस्टल दिखा रहा है। जिससे परिवार के सदस्यों में भय का महौल बन गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
ऐसे पहुंची पुलिस आरोपियों तक
पुलिस के अनुसार जिस मोबाइल नंबर से कॉल कर धमकी दी गई थी, उसकी जांच की तो आरोपियों का पता लगा। आरोपी मुन्ना उर्फ मुजफ्फर पिता मुजम्मील शाह (24) निवासी आजाद गली महिदपुर, शाहरुख पिता रसुल मंसुरी (25), अनीस पिता मोहम्मद बिलाल (27) दोनों निवासी डोराना थाना नई आबादी मंदसौर की घटना में संलिप्तता मिली। पुलिस ने इन्हें एक के बाद एक हिरासत में लिया और पूछताछ की तो पता चला कि 10 दिन बाद मुश्ताक के लड़के की शादी थी, घर में पैसा रखा था।
यह बात अनीस को पता थी, क्योंकि अनीस मुश्ताक के ई-बाइक शोरूम में पार्टनर है और रिश्तेदार भी है। इसलिए घर की सारी जानकारी अनीस को भी थी। चिठ्ठी डालने के लिए अनीस और ओसामा पिता लालु सदर निवासी डोराना आए थे। अनीस को लगा कि लाइटर पिस्टल कैमरे में दिखाएंगे तो घर वाले डर के मारे पैसे दे देंगे। इसलिए, चिट्ठी डालने के बाद लाइटर पिस्टल कैमरे में भी दिखाई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी ओसामा की पुलिस तलाश कर रही है।