
दमोह के एक किसान की खेत में लगी झोपड़ी में आग लग गई। इससे उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। किसान ने पुलिस को सूचना देकर जांच करने की मांग की है।
दमोह जिले के मझगंवा अमान गांव में एक किसान के खेत में बनी कच्ची झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा के चलने के कारण कुछ ही मिनट में झोपड़ी जलकर खाक हो गई और वहां रखे लाखों रुपये के कृषि उपकरण भी जल गए। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार रनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मझगंवा अमान गांव निवासी किसान हरगोविंद दुबे के खेत में कच्ची झोपड़ी बनी थी। वहीं पर कृषि उपकरण रखे थे। सुबह के समय इस झोपड़ी में अचानक आग लग गई। उसी समय हवा चलने के कारण कुछ ही मिनट में झोपड़ी जलकर खाक हो गई। आग ने पास में रखे डीजल पंप, पाइप, केबल और अन्य कृषि उपकरणों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। आग बुझने तक किसान का लाखों रुपये का नुकसान हो गया था। पीड़ित किसान ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटना का कारण अज्ञात है, लेकिन यह अंदेशा है कि किसी ने जलती बीडी या सिगरेट यहां फेंकी है। उसकी वजह से ही वहां आग लगी है।