
जिला अध्यक्ष रजनी वर्मा ने कहा- भाजपा राज में दलित होना गुनाह है। आज नाबालिग बच्चियां, महिलाएं और दलित वर्ग तीनों ही असुरक्षित हैं। एक तरफ भाजपा महिला सम्मान की बातें करती हैं और दूसरी तरफ जब ऐसे दुष्कृत्यों में उनकी ही पार्टी के लोग शामिल होते हैं तो ये मौन धारण कर लेते हैं।
कटनी महिला कांग्रेस ने सागर जिले में दलित परिवार की युवती से यौन शोषण के बाद भाई समेत हत्या करने के मामले पर मोहन सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर दलित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
दरअसल, मध्यप्रदेश में महिला अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। वहीं, सरकार इन पर लगाम लगाने में विफल रही है। ऐसे आरोपों के साथ महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजनी वर्मा शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां बड़ी संख्या में महिला सहित कांग्रेस नेता मौजूद थे। जिन्होंने सागर जिले के ग्राम बरोदिया में नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण के बाद उसकी और उसकी भाई की हत्या करने, पीड़िता की मां को निर्वस्त्र कर मारपीट करने की घटना को निंदनीय बताते हुए दुखद प्रकट किया है। साथ ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
जिला अध्यक्ष रजनी वर्मा ने कहा- भाजपा राज में दलित होना गुनाह है। आज नाबालिग बच्चियां, महिलाएं और दलित वर्ग तीनों ही असुरक्षित हैं। एक तरफ भाजपा महिला सम्मान की बातें करती हैं और दूसरी तरफ जब ऐसे दुष्कृत्यों में उनकी ही पार्टी के लोग शामिल होते हैं तो ये मौन धारण कर लेते हैं। लेकिन, कांग्रेस महिलाओं के सम्मान के साथ खड़ी है, इसलिए आज बड़ी संख्या में एकत्र होकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें 9 महीने पहले दलित परिवार के 3 सदस्यों के मौत मामले पर उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए उन्हें न्याय दिलाने की मांग की गई है। मांग पूरी नहीं होने पर महिला कांग्रेस प्रदर्शन और आंदोलन करती रहेगी।