
घर में पांच परिवार निवास करते थे। कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गृहस्थी का सामान जलने से करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हो गया। शनिवार सुबह सिग्रामपुर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
दमोह जिले में जबेरा थाना के गुबरा गांव में शॉर्ट सर्किट से यादव परिवार के घर में आग लग गई, जिससे गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना शुक्रवार की रात हुई, जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे। जैसे ही छप्पर गिरा परिवार के लोग जागे और स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया।
परिवार के मूलचंद यादव, दीपचंद मुकेश ने बताया, रात दो बजे के लगभग अचानक घर के ऊपर छप्पर पर आग देखी तो चीख, पुकार की आवाज से सभी एकत्रित हुए और सभी ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया था।
बता दें कि घर में पांच परिवार निवास करते थे। कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गृहस्थी जलने से करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हो गया। शनिवार सुबह सिग्रामपुर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, ऐसा लगता है घर की किसी बिजली की डोरी में शॉर्ट सर्किट हुआ और घर में आग लग गई।