
पथरिया सीबीएमओ डॉ. ई मिंज का कहना है कि दो दिन बाद उनकी छुट्टी कर देंगे। वह शराब पीते ही हैं। उसमें क्या कर सकते हैं। दो दिन का समय और किसी तरह काटना है।
दमोह जिले में पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एनआरसी वार्ड में भर्ती अति कुपोषित बच्ची के माता-पिता शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। गाली-गलौज कर अस्पताल कर्मियों को परेशान कर रहे हैं, जिससे प्रबंधन भी परेशान होने लगा है और स्थिति यह हो गई की पुलिस बुलानी पड़ रही है।
बता दें कि एक सप्ताह पूर्व पथरिया रेलवे स्टेशन पर एक महिला अति कुपोषित बच्ची को साथ लेकर भीख मांगते हुए मिली थी। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को लगी तो बच्ची को एनआरसी में भर्ती कराया था और उसके साथ उसके माता-पिता को भी अस्पताल में ठहराया गया और उनके खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई। लेकिन वे प्रतिदिन वार्ड में उत्पात मचा रहे हैं, जिससे अस्पताल प्रबंधन को पुलिस प्रशासन की मदद लेनी पड़ी।
बताया गया है, दंपती एनआरसी वार्ड में ही बैठकर शराब पीते हैं। एक दूसरे को मारने की बात करते हैं। डॉक्टर से लेकर एनआरसी प्रभारी भी इनकी हरकतों से परेशान हैं। जब पुलिस दंपती को समझाइश देने पहुंची तो शराबी की पत्नी पुलिस से ही उलझ पड़ी। वहीं, पति अपनी पत्नी को तलवार एवं ब्लेड से घायल करने की बात करता रहा। पुलिस भी समझाइश देकर चली गई। जबकि एनआरसी वार्ड में केवल महिलाएं बच्चों के साथ रुकती हैं।
वहां पुरुषों का प्रवेश नहीं होता। इसके बावजूद भी बच्ची का पिता जबरदस्ती एनआरसी वार्ड में घुसकर खाना खाता है और शराब पीता है। यदि कोई कुछ बोलता है तो लड़ने को तैयार हो जाता है। पथरिया सीबीएमओ डॉ. ई मिंज का कहना है कि दो दिन बाद उनकी छुट्टी कर देंगे। वह शराब पीते ही हैं, उसमें क्या कर सकते हैं। दो दिन का समय और किसी तरह काटना है।